Sunday, May 1, 2011

Friday, February 25, 2011

Saturday, February 19, 2011

विकास देखा,संतोष जताया और चली गईं





मुख्यमंत्री ने बढते अपराधो पर नाराजगी जाहिर की

मुजफ्फरनगर। सीएम मायावती का दौरा आज आखिर निपट गया। सीएम ने जहां जिलाध्किारी संतोष कुमार यादव के कार्य पर संतोष जताया वहीं सीएम दलित व महिला उत्पीडन के बढते मामलों पर खपफा नजर आई लेकिन कुल मिलाकर सीएम यहां से संतुष्ट होकर रवाना हुई। दौरा निपट जाने के बाद पुलिस व प्रशासन के अध्किारियों ने भी राहत की सांस ली है।
मुख्यमंत्री उप्र सुश्री मायावती ने आज जनपद के सवा दो घंटों के भ्रमण के दौरान अम्बेडकर ग्राम गंगेरू से लेकर जनपद मुख्यालय मुजफ्फरनगर में थाने, अस्पताल, मलिन बस्ती, तहसील और मान्यवर कांशीराम आवास का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जिलाधिकारी संतोष कुमार यादव को अम्बेडकर ग्राम गंगेरू में शेष बचे हुए विकास कार्यों को 20 मार्च तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री दोपहर 2.20 बजे अम्बेडकर ग्राम गंगेरू पहुंची और वहां उन्होंने सीसी रोड, शौचालय, स्कूल में मिड-डे मिल व पढ़ाई का स्तर को खुद जांचा-परखा। उन्होंने गंगेरू में सड़कों के निर्माण के कार्यों की गति को तेज करने को कहा और 20 मार्च तक हर हालत में सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।
गंगेरू के प्राइमरी और उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रत्येक कक्ष में बच्चों से पढ़ाई की स्थिति और मिड-डे मिल की जानकारी ली, जो संतोषजनक पायी गयी। उस क्षेत्र की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने कैराना क्षेत्र में महिलाओं और अनुसूचित जाति- जनजाति के अपराधों को अधिक पाकर क्षेत्राधिकारी को तीन माह का समय कानून व्यवस्था सुधारने के लिए दिया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार को प्रत्येक माह इस क्षेत्र की रिपोर्ट उन्हें प्रेषित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को उस क्षेत्र के पेशेवर अपराधियों की धरपकड़ करने और अपराधों पर अकुंश लगाने को कहा।
मुख्यमंत्री ने मुख्यालय पर सबसे पहले सिविल लाईन थाने में अपराध रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, अनुसूचित जाति-जनजाति से संबंधित रजिस्टर खुद देखे और उनके निस्तारण पर संतोष व्यक्त किया।
उसके पश्चात मुख्यमंत्री जिला अस्पताल पहुंची जहां उन्होंने महिला जनरल वार्ड, जच्चा-बच्चा वार्ड में मरीजों से मुलाकात की, उनसे दवाईयां मिलने व इलाज के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने एक नवजात शिशु मोनू के साथ अपने फोटो भी खिचवाये। इसके पश्चात उन्होंने पुरुष अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड और प्राइवेट वार्ड, मेडिकल वार्ड का निरीक्षण किया व प्रमुख सचिव गृह को जनरल वार्ड देखने भेजा। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था और बेहतर व इसे निरन्तर बनाये रखने के निर्देश दिये। उसके पश्चात उन्होंने सदर तहसील पहुंचकर पट्टा रजिस्टर, थाना दिवस रजिस्टर, तहसील दिवस रजिस्टर आदि अभिलेखों का निरीक्षण किया। तहसील दिवस की शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता अपनाने को कहा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री मलिन बस्ती रैदासपुरी गई। जहां लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उसके पश्चात मुख्यमंत्री कांशीराम आवास गई जहां 600 परिवारों ने उनको इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि उन्हें रहने के लिए छत मिली। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निदेश दिये है कि वे तहसील दिवस के दिन एक तहसील का पूरा निरीक्षण करेंगे और उस पर अपनी टिप्पणी अंकित करेंगे। जिला अस्पताल से जनपद के सभी अस्पतालों और बस्तियों में निरीक्षण कर वहां की सफाई और दवा लोगों को ठीक से मिले इसकी व्यवस्था स्वयं देखेंगे और यदि कहीं दिक्कत है तो उसके विरू( कार्यवाही के लिए शासन को लिखेंगे। उन्होंने कहा कि जनहित की योजनाओं को पूरी ईमानदारी से लागू करवायें। इसमें कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।मुख्यमंत्री के निरीक्षण में प्रदेश के कैबिनेट सचिव शंषाक शेखर और प्रमुख सचिव गृह कुंवर फतेह बहादुर भी उपस्थित रहे।

Wednesday, February 16, 2011

खतौली में ट्रक-टैªक्टर भिडंत में दो मरे


खतौली । खतौली में आज एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई तथा एक की हालत नाजुक बनी हुई है हादसा सपफेदा मोड पर ट्रक और ट्रैक्टर ट्राले के टकरा जाने से हुआ दोनो वाहनो के बीच एक साईकिल सवार भी कुचला गया और एक मिस्त्राी भी चपेट में आकर घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक के नीचे पफंसे घायलों को बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलानी पडी। राहत कार्यो के दौरान एक मृतक के बहनोई को एक प्रशासनिक अध्किारी ने थप्पड मार दिया जिसके बाद गुस्साए लोगों ने वहां जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने बडी मुश्किल से प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शांत किया। बताया गया कि आज सवेरे खतौली में सपफेदा मोड पर चोकर से भरे दस टायरा ट्रक और ट्रैक्टर ट्राले के बीच जोरदार भिडंत हो गई। इस भिडंत के बाद दोनो वाहन पलट गए उध्र से गुजर रहा साईकिल सवार तिगाई निवासी मोहसीन पुत्रा समशेर खान और वहीं ट्रैक्टरों की मरम्मत करने वाला मिस्त्राी सलीम पुत्रा हाजी रशीद पलटे वाहन के नीचे दब गए जबकि ट्रैक्टर ट्राले का चालक भैंसी निवासी अनिल भी घायल होकर पफंस गया। हादसे के बाद वहां अपफरा तपफरी और चींख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर एसडीएम जे.एस मिश्रा, सीओ खतौली और कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने नागरिकों के सहयोग से वाहनों के नीचे दबे घायलों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए। मौके पर क्रेन को बुलाया गया। कापफी देर बाद घायलों को बाहर निकाला जा सकर तब तक अनिल और मोहसीन की मौत हो चुकी थी, जबकि गंभीर रूप से घायल सलीम को उपचार हेतु चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे रैपफर कर दिया गया। राहत कार्यो के दौरान एक मृतक के बहनोई को एक प्रशासनिक अध्किारी ने थप्पड मार दिया जिसके बाद गुस्साए लोगों ने वहां जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने बडी मुश्किल से प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शांत किया।

Tuesday, February 15, 2011

सिपाही के सीने पर तान दिया तमंचा


मुजफ्पफरनगर। गत दिवस हुए विवाद की रंजिश में कुछ युवकों ने महावीर चौक पर एक छात्रा की गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया। इसके विरोध् में छात्र के साथियों ने हमलावरों पर जमकर पथराव किया, जिससे अपफरा-तपफरी का माहौल बन गया। हमलावरों का दुस्साहस देखिए कि उन्होंने मौके पर पहुंचे एक सिपाही पर भी तमंचा तान दिया किन्तु सौभाग्य से गोली न चलने के कारण सिपाही की जान बाल-बाल बच गई। पुलिस ने नागरिकों की मदद से दो युवकों को गिरफ्रतार किया है, जिनके कब्जे से अवैध तमंचा व भारी संख्या में कारतूस बरामद किए गए हैं। नई मंडी कोतवाली क्षेत्रा के गांव कूकड़ा निवासी एक युवक महावीर चौक स्थित एक इंस्टीट्यूट में पढ़ता है। गत दिवस उसका वहीं पढ़ने वाले एक अन्य युवक से किसी बात पर विवाद हो गया था। विवाद के दौरान दोनों में मारपीट भी हुई थी। उक्त युवक ने घर जाकर इसकी जानकारी अपने भाई को दी। आज उसका भाई अपने साथियों के साथ तमंचों से लैस होकर इंस्टीट्यूट पर पहुंचा और भाई से झगड़ा करने वाले छात्रा पर तमंचा तानकर उसे पीटना शुरू कर दिया। दूसरे छात्रों ने हमलावरों पर पथराव कर दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। चौराहे पर तैनात पुलिस के जवान और चीता मोबाईल मौके की ओर दौड़ पड़ी, तो हमलावर मौके से भाग निकले। पीछा करने पर हमलावरों ने एक सिपाही के सीने पर तमंचा तान दिया। सौभाग्य से गोली नही चली, जिससे सिपाही की जान बच गई। पुलिसकर्मियों ने नागरिकों की मदद से दो हमलावरों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार एक आरोपी कूकड़ा निवासी अंकुर और दूसरा सिखेड़ा के बहादरपुर का रहने वाला है।