Sunday, February 13, 2011

वेलेंटाइन-डे को तैयार यंगिस्तान


मुजफ्फनगर। पहले दोस्ती फिर प्यार तब होती है आपस में तकरार.. कुछ इसी ढंग से शुरू होने वाले रिश्तों की याद दिलाता है वेलेंटाइन-डे। 14 फरवरी आज मनाए जाने वाले इस दिन का युवा दिलों में खास महत्व है। बाजार में तोहफों की भरमार है। इनमें भी दिलनुमा उपहारों व तोहफों को अधिक तव्वजों दी जाती है। गिफ्ट गैलरी संचालक भी इस मौके को भुनाने मे कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते इसलिए दिल के आकार व रंग में वाले उपहारों को करीने से सजाया जा रहा है।
आकर्षक उपहार
हार्ट शेप फोटो मग- अपने प्रिय की बेहतरी वाले स्लोगन लिख व फोटो लगाकर उपहार में।
हार्ट ग्रीटिंग कार्ड- दिल की बात एहसास से जताने के लिए।
हार्ट एक्सेसरीज- लवर्स को देने के लिए।
- हॅाट टीशर्ट- लवर्स के लिए दिल छपी टी-शर्ट।
हार्ट एफएम - संगीत के साथ विभिन्न शेप में उपलब्ध दिल।
हार्ट शेप नोटबुक - इजहार करने के लिए अनोखे डिजाइन में उपलब्ध।
हार्ट शेप चॉकलेट- सिंगल व डबल तीर में उपलब्ध।
हार्ट म्यूजिक फोटोफ्रेम - इजहार के साथ याद दिलाने लिए।
हार्ट शेप शोपीस- पेंटिंग व फ्लॅावर पाट। वैशाली स्थित गिफ्ट गैलरी की संचालक मोनिका का कहना है कि वेलेंटाइन-डे के लिए विशेष उपहार उपलब्ध हैं। ये सभी उपहार पचास रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक में उपलब्ध हैं। बाजारों में फूलों वालों की दुकानों पर भी युवाओं को फूल खरीदते हुए देखा जा सकता है।
एमएमएस व इंटरनेट ने भी इसमे बढ-चढकर हिस्सा लिया है। अब गये वह पुराने दिन जब युवाओं को एक-दूसरे से मिलना पडता था और डर लगा रहता था कि कहीं पकडे न जाये। लेकिन अब एसएमएस से मैसेज भेजकर अपने दिल की बात कह सकते है और इंटरनेट द्वारा लाइव अपने प्यार का इजहार कर सकते है।

No comments:

Post a Comment