Tuesday, February 15, 2011

सिपाही के सीने पर तान दिया तमंचा


मुजफ्पफरनगर। गत दिवस हुए विवाद की रंजिश में कुछ युवकों ने महावीर चौक पर एक छात्रा की गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया। इसके विरोध् में छात्र के साथियों ने हमलावरों पर जमकर पथराव किया, जिससे अपफरा-तपफरी का माहौल बन गया। हमलावरों का दुस्साहस देखिए कि उन्होंने मौके पर पहुंचे एक सिपाही पर भी तमंचा तान दिया किन्तु सौभाग्य से गोली न चलने के कारण सिपाही की जान बाल-बाल बच गई। पुलिस ने नागरिकों की मदद से दो युवकों को गिरफ्रतार किया है, जिनके कब्जे से अवैध तमंचा व भारी संख्या में कारतूस बरामद किए गए हैं। नई मंडी कोतवाली क्षेत्रा के गांव कूकड़ा निवासी एक युवक महावीर चौक स्थित एक इंस्टीट्यूट में पढ़ता है। गत दिवस उसका वहीं पढ़ने वाले एक अन्य युवक से किसी बात पर विवाद हो गया था। विवाद के दौरान दोनों में मारपीट भी हुई थी। उक्त युवक ने घर जाकर इसकी जानकारी अपने भाई को दी। आज उसका भाई अपने साथियों के साथ तमंचों से लैस होकर इंस्टीट्यूट पर पहुंचा और भाई से झगड़ा करने वाले छात्रा पर तमंचा तानकर उसे पीटना शुरू कर दिया। दूसरे छात्रों ने हमलावरों पर पथराव कर दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। चौराहे पर तैनात पुलिस के जवान और चीता मोबाईल मौके की ओर दौड़ पड़ी, तो हमलावर मौके से भाग निकले। पीछा करने पर हमलावरों ने एक सिपाही के सीने पर तमंचा तान दिया। सौभाग्य से गोली नही चली, जिससे सिपाही की जान बच गई। पुलिसकर्मियों ने नागरिकों की मदद से दो हमलावरों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार एक आरोपी कूकड़ा निवासी अंकुर और दूसरा सिखेड़ा के बहादरपुर का रहने वाला है।

No comments:

Post a Comment