Wednesday, February 16, 2011

खतौली में ट्रक-टैªक्टर भिडंत में दो मरे


खतौली । खतौली में आज एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई तथा एक की हालत नाजुक बनी हुई है हादसा सपफेदा मोड पर ट्रक और ट्रैक्टर ट्राले के टकरा जाने से हुआ दोनो वाहनो के बीच एक साईकिल सवार भी कुचला गया और एक मिस्त्राी भी चपेट में आकर घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक के नीचे पफंसे घायलों को बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलानी पडी। राहत कार्यो के दौरान एक मृतक के बहनोई को एक प्रशासनिक अध्किारी ने थप्पड मार दिया जिसके बाद गुस्साए लोगों ने वहां जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने बडी मुश्किल से प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शांत किया। बताया गया कि आज सवेरे खतौली में सपफेदा मोड पर चोकर से भरे दस टायरा ट्रक और ट्रैक्टर ट्राले के बीच जोरदार भिडंत हो गई। इस भिडंत के बाद दोनो वाहन पलट गए उध्र से गुजर रहा साईकिल सवार तिगाई निवासी मोहसीन पुत्रा समशेर खान और वहीं ट्रैक्टरों की मरम्मत करने वाला मिस्त्राी सलीम पुत्रा हाजी रशीद पलटे वाहन के नीचे दब गए जबकि ट्रैक्टर ट्राले का चालक भैंसी निवासी अनिल भी घायल होकर पफंस गया। हादसे के बाद वहां अपफरा तपफरी और चींख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर एसडीएम जे.एस मिश्रा, सीओ खतौली और कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने नागरिकों के सहयोग से वाहनों के नीचे दबे घायलों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए। मौके पर क्रेन को बुलाया गया। कापफी देर बाद घायलों को बाहर निकाला जा सकर तब तक अनिल और मोहसीन की मौत हो चुकी थी, जबकि गंभीर रूप से घायल सलीम को उपचार हेतु चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे रैपफर कर दिया गया। राहत कार्यो के दौरान एक मृतक के बहनोई को एक प्रशासनिक अध्किारी ने थप्पड मार दिया जिसके बाद गुस्साए लोगों ने वहां जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने बडी मुश्किल से प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शांत किया।

2 comments:

  1. आपके ब्लॉग पर आकर अच्छा लगा. कृपया यहाँ भी आयें और इसके समर्थक बन कर हिंदी का मान बढ़ाये. हम आपका इंतजार करेंगे.
    http://uttarpradeshbloggerassociation.blogspot.com इस सामुदायिक ब्लॉग का लेखक भी बने, हमें मेल करे. indianbloger@gmail.com

    समय मिले तो एक बार मेरे घर में भी घूम जाएँ . मेरा पता है. http://blostnews.blogspot.com

    हम आपका इंतजार करेंगे.

    ReplyDelete